सबसे पहले तो जो ये TET है इसे हम STET भी कह सकते है क्योंकि यह सभी State द्वारा conduct कराया जता है |और इसका full form है State teacher eligibility test और CTET का full form central teacher eligibility test होता है , और इसे central government conduct कराती है |
TETऔर CTET दोनो ही एक Common test है जिसके माध्यम से अलग -अलग government school में teacher कि नियुक्ति कि जाती है हालांकि दोनो का purpose एक ही है, शिक्षक भर्ती लेकिन कुछ अंतर है जिससे हम लोग confuse हो जाते है |तो आज हम एन दोनो को विस्तारपूर्वक क्या- क्या अंतर है -
TET:-
TET ( टीईटी ) परीक्षा भी CTET की तरह ही है लेकिन अंतर बस यह है,कि यह परीक्षा राज्य स्तर पर करायी जाती है |कई राज्य सरकार हर साल TET परीक्षा कराती है |
जैसे -उतर प्रदेश (UPTET), राजस्थान (REET),मध्यप्रदेश(MPTET) और बिहार (BTET)आदि --
हालांकि बिहार शिक्षा विभाग ने इस बार से BTET एग्जाम Cancelled कर देने का ऐलान कर दिया है बिहार शिक्षा विभाग का कहना है है कि जब central board CTET Exam conduct करा ही रही हिया तो फिलहाल TET कि जरुरत नही और साथ में ये भी कहा है कि जरुरत पड़ने पर फिर लाया भी जा सकता है |
TET मे दो तरह के Exam होता है - paper-1( class 1 से 5 ) तक और paper -2 (class 6 से 8) तक TET पास करने के बाद अपने ही State मे Teacher बन सकते है |
Only TET पास करके (KVS), (NVS) जैसे central school के लिए Eligible नही हो सकते इसके लिए CTET Qualify होना अनिवार्य है | example के तौर पर यदि कोई Candidate BTET पास किया है तो वह बिहार के स्चूलो में ही टी Teacher बनने योग्य है |
CTET:-
CTET (सीटीईटी ) CBSE द्वारा साल मे दो बार Central ( केंद्रीय ) स्तर पर conduct होने वाली Eligibility Test है |इसमे भी दो paper होते है, इस परीक्षा को पास करने के बाद केंद्रीय विधालय (KVS) नवोदय विद्यालय ( NVS ) जैसे school के लिए eligible हो जाते है और साथ ही वह किसी भी राज्य कि teacher भर्ती के लिए apply कर सकते है |केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने( सीबीएसई )CBSE को यह Exam conduct कराने कि जिम्मेवारी सौपी है |
Comments