RTE Act2009 क्या है?
RTE ACT 2009 यानि कि Right to Education act 2009. जिसका अर्थ है राईट of children to compulsory and free अथार्त ,शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 इस अधिनियम के अंतर्गत राज्य के सभी वर्गो के 6 से 14 वर्ष यानिकी 1से 8 वर्ग तक सभी बच्चो के लिए मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा देने कि प्रवधान किया गया है |
RTE Act2009 FINALY देश लागु कब हुआ ?
शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 मूल रूप से 12dec 2002 से से शुरुआत हुई | जिससे 86वें सविधान संशोधन द्वारा संविधान मे एक नया अनुच्छेद 21(a ) को जोड़ दिया गया | जिसमे शिक्षा मौलिक अधिकार बन गई | और फिर इसी को आगे बढ़ते हुए 4aug 2009 को इसे सांसद में अधिनियमित किया गया | और final 1apr 2010 को article21(a ) तहत इसे पुरे देश में लागु कर दिया गया | और यह लागु होते ही भारत शिक्षा का मौलिक अधिकार देने वाला पुरे विश्व में 135वा देश बन गया |
इस act के total 7 अध्याय ( chapter) और 38 धराएँ(sections )है |
RTE Act2009 का उदेश्य क्या है ?
RTE का सबसे पहला उदेश्य था कि,
1.शिक्षा का स्वर्भामिकर्ण यानिकी हर एक बच्चे तक शिक्षा को पहुचना ,सर्वभैकर्ण में बहुत कुछ आता है जैसे कि Dropout को कम करना ,जो बच्चे स्कूल छोड़ दिए है उन्हें फिर से स्छोल तक पहुचना और Quality education देना|
और दूसरा है ,
2. 6 से 14 वर्ष के बच्चो को free और अनिवार्य शिक्षा उपलब्ध करना |
और तीसरा ,
3. गुद्व्तापुर्क शिक्षा को सुनिश्चित करना |
Note: दिव्यांग बालको के लिए 6 से 18 आयु है |
न्यूनतम कार्य दिवस ,शैक्षणिक घंटे :(total year )
primary level(1-5 ) 200 days होना चाहिए | और 800 घंटे
upper primary level (6-8 ) 220 days होना चाहिए |और 800 घंटे
Note: RTE के तहत शिक्षक के लिए 1 सप्ताह में न्यूनतम 45 घंटे कार्य करने होते है |
Per Day(प्रतिदिन शिक्षण कार्य):
Primary level (1-5) 4 hour
upper primary level (6-8 ) 4 1/2 hour
छात्र शिक्षक अनुपात :
छात्र शिक्षक अनुपात मतलब कहा गया है, कि कितने छात्र के लिए कितने शिक्षक होने चाहिए तो यह बात धारा 25 में कि गई है| जो अनुपात इस प्रकार है -
Primary - 30:1
यानिकी 30 छात्र पर 1 शिक्षक होने चाहिए और upper primary के लिए( 35:1 ) 35 छात्र के लिए 1 शिक्षक होने चाहिए |
Note : यदि प्राथमिक स्तर पर 150 से अधिक बच्चे हो तो इनके लिए एक प्रधानाध्यापक यं एवं 5 शिक्षक होने चाहिए |
घर से विधालय कि दुरी :
Primary level (1-5) तक के लिए घर से विद्यालय कि दुरी 1 km और upper primary (6-8 )तक के लिए 3 km होनी चाहिए |
Important धाराएँ:
धारा 3: इसमे 6 से 14 वर्ष तक बच्चो को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा देने कि बात कही गई है |
धारा 17: में यह बताया गया है कि बच्चो को दंड देना और प्रताड़ित करना मना है |
धारा 21 : में प्रबंध समिति(SMC) ( school Management committees) का प्रवधान है |
SMC में ये कहा गया कि हर विद्यालय में एक committee होगी उस Committee में 75%(3/4 ) सदस्य अभिभावक ( माता पिता ) होंगे और 50% महिलाये सुनिश्चित होंगी | SMC का अध्यक्ष अभिभावक यानि कि माता पिता होते है |
धारा 27: में कही गई है कि शिक्षक गैर शैक्षडिक कार्य नहीं क्र सकता है बस एन कार्यो को छोड़ कर - JNGDNA सम्बन्धित कार्य में, आपदा संबधित कार्य में, चुनाव संधित कार्य में ,ये जो कार्य है गैर शैक्षदिक इसे कर सकते है इसके अलवा और कोई नही |
धारा 28: में एक शिक्षक private tuition नही पढ़ा सकता इसका निषेध किया गया है इस धारा के तहत |
धारा 13: में किसी भी प्रकार का donation या fee अभिभावक से नही ले सकते ||
धारा 12 : के अंतर्गत EWS के लिए 25%कि आरक्षण दी गई है |
धारा 29: overall development पर focus करने कि बात कि गई है |
#RTE MOST Expected Point / Questions
- RTE -2009 कब लागु हुआ ?- 1apr 2010 ( जम्मू & कश्मीर को छोड़ कर )
- RTE-2009 कौन से संविधान का संसोधन करके लय गया है ?- 86 वा
- RTE-2009 का मुख्य उदेश्य क्या है ?- 6 से 14 वर्ष कि आयु के बच्चो को FRRE और अनिवार्य शिक्षा प्रदान कराना
- किस अनुच्छेद में शिक्षा का अधिकार (RTE2009 ) को मौलिक अधिकार का दर्जा दिया गया ?- 21 (a)
- RTE-2009 को लोक सभा और राज्य सभा में कब पारित किया गया ?- लोक सभा में -4aug 2009 और राज्य सभा में 20 जुलाई 2009 को |
- RTE-2009 को रास्ट्रपति द्वरा कब हस्ताक्षर किया गया ?-1apr 2010 को हस्ताक्षर कर अधिनियम बना दिया गया
- भारत शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागु करने वाला कौन सा देश है ?- 135 वा
- RTE-2009 में किन बातो पर ध्यान नही दिया गया है ?- 14 वर्ष के बाद वाले शिक्षा पर
- RTE-2009 में एक सप्ताह में अध्यापकों को कितने कार्य घंटे निधारित किये गये है ?-45 घंटे
- RTE-2009 में किस प्रकार कि शिक्षा पर बल दिया गया है ?- समावेशी शिक्षा पर
- RTE-2009 में कुल कितने अध्याय ,धाराए और अनुसूची है ?-7 अध्याय , 38 धाराए और 1 अनुसूची |
- छात्र - शिक्षक अनुपात कि व्यवस्था किस धारा में है ?-धारा 25
- प्राथमिक कक्षा में 30 छात्र पर कितने शिक्षक कि अनिवार्य है ?- 1 शिक्षक
- अगर PRIMARY कक्षा में 200 से अधिक STUDENT है तो वह Student teacher अनुपात कितना होगा ? -40:1
- रते -2009 के तहत प्राथमिक और उप-प्राथमिक कक्षा के बालको का घर से विद्यालय कि दुरी कितनी होनी चाहिए ?- प्राथमिक (1-5 ) के लिए 1 km और उप-प्राथमिक (6-8 ) के लिए 3 km
- कितने साल के अंदर -अंदर प्रतेक आवास के पास विद्यालय होने चाहिए ?- 3 साल
- RTE-2009 कि किस धारा मे मातृभाषा में शिक्षा देने कि बात कही गई है ?- धारा 29

Comments