अभिवृद्धि परिपक्वता विकास Growth ( अभिवृद्धि ):–कोशिकाओं की संख्यात्मक, गुणात्मक वृद्धि जिससे ऊंचाई, भार,चौड़ाई आदि मे वृद्धि होती है। फ्रैक के अनुसार ,“कोशिकीय गुणात्मक वृद्धि अभिवृद्धि है।” “cellular multiplication is growth.” जीवन में परिवर्तन का प्रमुख आधार वृद्धि एवं विकास होता है। Maturation (परिपक्वता ):–एक क्रिया का अपने आप में पूर्ण होना है जिसके अधार पर नवीन क्रिया सीखी जा सके परिपक्वता कहलाती है। विकास क्रम में जब एक क्रिया अपने आप में पूर्ण होती है तभी दूसरी प्रारंभ होती है। जैसे –बालकों को उंगलियों पर नियंत्रण परिपक्वता से आता है। विकास क्रम शरीर के अवयवो मेे किसी नविन क्रिया को सीखने की तत्परता उत्पन्न होती है। यही तत्परता परिपक्वता है। Development( विकास) :– हरलाक के अनुसार,“– विकास वृद्धि तक सीमित नहीं है, इसकी अपेक्षा इसमें परिपक्वता अवस्था की लक्ष्य की ओर परिवर्तनों का...